Text selection Lock by Hindi Blog Tips

Tuesday, March 2, 2010

Saturday, October 17, 2009

अगर तुम मिल जाओ

अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड देंगे हम
तुम्हें पा कर जमाने भर से रिश्ता तोड देंगे हम
बिना तेरे कोई दिलकश नजारा हम ना देखेंगे
तुम्हें ना हो पसंद उस को दोबारा हम ना देखेंगे
तेरी सूरत ना हो जिस में, वो शिशा तोड देंगे हम
तेरे दिल में रहेंगे, तुझ को अपना घर बना लेंगे
तेरे ख्वाबों को गहनों की तरह खुद पर सजा लेंगे
कसम तेरी कसम तकदीर का रूख मोड देंगे हम
तुम्हें हम अपने जिस्म-ओ-जान में कुछ ऐसे बसा लेंगे
तेरी खुशबू अपने जिस्म की खुशबू बना लेंगे
खुदा से भी ना जो टूटे वो रिश्ता जोड लेंगे हम

Sunday, September 27, 2009

माना वो ज़िंदगी हैं मेरी

सफ़र के बाद अफ़साने ज़रूरी हैं ना भूल पाए वो दीवाने ज़रूरी हैं
जिन आँखों में हँसी का धोखा हो उन के मोती चुराने ज़रूरी हैं
माना के तबाह किया उसने मुझे , मगर रिश्ते निबाहने ज़रूरी हैं
ज़ख़्म दिल के नासूर ना बन जाए मरहम इन पे लगाने ज़रूरी हैं
माना वो ज़िंदगी हैं मेरी लेकिन , पर दूर रहने के बहाने ज़रूरी हैं
इश्क़ बंदगी भी हो जाए, कम हैं, इश्क़ में इल्ज़ाम उठाने ज़रूरी हैं
महफ़िल में रंग ज़माने के लिए , दर्द के गीत गुन-गुनाने ज़रूरी है
रात रोशन हुई जिनसे ,सारी , सुबह वो दीप बुझाने ज़रूरी हैं

तुम ख़्यालो में

तुम ख़्यालो में हमको बुलाया करो , हम हक़ीकत में एक दिन चले आएगे,
यूँ तुम बिन तो ख़ामोश आवाज़ है ,तुम से हमको हैं करनी कई बातें पर , तुम हमे अपने किस्से सुनाया करो , हम तुम्हारे ही क़िस्सों में चले आएगे
खड़े हैं हर मोड़ पे मुंतजिर से हम ,कभी तुम जो गुजरो किसी मोड़ से ,अपनी नज़रो से हर और देखा करो ,हम तुम्हे वही पे कही नज़र आएगे
कभी जब लगे तुम को तन्हाई सी ,या कही पे कभी सुकून ना मिले ,तुम हमे नाम लेके पुकारा करो ,हम उसी वक़्त मिलने चले आएगे
कभी लड़खड़ाते क़दमो से रुक ने लगो ,तुम मुझे याद कर अपना सहारा बनो ,और हमसफर हमे बुलाया करो ,हम साथ तुम्हारा देने चले आएगे
कभी जब परेशान दुनिया करे ,या कोई बात तुम्हे सताया करे ,बेवजह तुम यूँही मुस्कुराया करो ,हम हँसी तेरी सुन के चले आएगे
ख़ामोशी में जब लगे घड़ी ग़ुज़ने ,अंधेरो में जब डूब जाए जंहा ,तुम अपने घर में ”दीप“ जलाया करो ,हम तुन्हे उसमे ही रोशन नज़र आएगे
कौन फूल कैसा है..सचिन तितलियाँ समझती हैं….
आज कल के लड़कों को ये लडकियां समझती हैं…..
चाहतों के रंगों से सचिन और दिल के कोरे कागज़ पर……..
किसका नाम लिखना है….अंगुलियाँ समझतीं हैं….
चुप कहाँ पर रहना है….सचिन और किस जगह खनकना है…..
जानते हैं..ये कंगन के चूडियाँ समझतीं हैं….
आंसुओं को आँखों मैं कैद करके रखा है..सचिन …
किस जगह बरसना है…के बदलियाँ समझती हैं…
हसरतें हैं क्या दिल मैं सचिन ….खुल के कह नही पातीं….
बाप की गरीबी को सचिन ….बस ये बेटियाँ समझतीं हैं.

मेरे दिल की तमना

सुनाता रहा हूँ तुझे दिल की बातें ,तेरी आरज़ू में जिए जा रहा हूँ
हूँ मदहोश या मैं दीवाना हूँ तेरा ,तुझे हर तरफ़ हर घड़ी पा रहा हूँ
भटकता रहा मैं रोशनी में भी लेकिन अंधेरो में भी अब तुझे पा रहा हूँ
यूँ चल तो रहा हूँ मगर ना ख़बर हैं ,मैं कैसे कहाँ और किधर जा रहा हूँ
मगर इस यकीं पे मैं चल तो रहा हूँ ,कि हो ना हो तेरे क़रीब आ रहा हूँ
तुझे पाके तुझको ही मांगता हूँ ,तेरी दुआ मैं भी चला आ रहा हूँ
लिखें हैं जो मैने नहीं गीत मेरे ,तेरी धड़कानो को बस गा रहा हूँ

Wednesday, August 26, 2009

हर रोज़ मेरी रहा से वो गुज़रते थे । मेरी निगाहें उन पर ही टिक जाती थी ।कुछ चाह कर भी में कह नही पता था । जब कातिल नज़रे मेरे पर टिक जाती थी ।

कभी हसती है तो कभी रुलाती है
कभी हसती है तो कभी रुलाती है ।ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है । हस्ते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है । ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है ।

अगर हो वक़्त तो मुलाकात दीजिये
अगर हो वक़्त तो मुलाकात दीजिये ।दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिये ।यूँ तो मुश्किल है हमसे दूर रहना ।पर एक लम्हा मिल जाए तो हम को याद कीजिये ।


मौत के बाद याद आ रहा है कोई
मौत के बाद याद आ रहा है कोई ।मेरी कब्र से मिटटी उठा रहा है कोई ।ऐ खुदा दो पल कि जिन्दगी और देदे ।मेरी कब्र से उदास जा रहा है कोई ।



तुम्हें में भूल जाऊं गा मगर

तुम्हें में भूल जाऊं गा मगर वादा नही करता ।हमेशा मुस्कुराऊँ गा मग्गेर वादा नही करता ।तुम्हारी हर निशानी को में दरिया बुर्द कर दूँ गा । तुम्हारे ख़त जला दूँ गा मगर वादा नही करता ।

बचपन का ज़माना होता था

बचपन का ज़माना होता था । खुशियो का खजाना होता था ।चाहत चाँद को पाने कि । दिल तितली का दीवाना होता था ।रोने कि वजा ना होती थी । हंसने का बहाना होता था ।


कभी किताबों में फूल रखना

कभी किताबों में फूल रखना ।कभी दरख्तों पे नाम लिखना । हमें भी है याद आज तक वोह ।नज़र से हर्फ़ -ऐ -सलाम लिखना ।


हर कदम में तेरी ही आहट सुनाई देती है
हर कदम में तेरी ही आहट सुनाई देती है ।क्या करू कि दर्द अब तेरी जुदाई देती है ।नींद भर सोये हुए अरसा हुआ मुझको ।के रात भर ख्वाबो में अब तू ही दिखाई देती है ।


हर खुशी है लोगों के दामन में
हर खुशी है लोगों के दामन में ।पर एक हँसी के लिए वक़्त नही ।दिन रात दौड़ती दुनिया में ।जिन्दगी के लिए ही वक़्त नही ।

दोस्ती दिल से होती है

दोस्ती दिल से होती है ।ज़रूरी नही के मुलाक़ात हो ।ये तो एक एहसास होता है । ज़रूरी नही के बात हो । ये तो एक पल में बन जाती है । ज़रूरी तो नही उम्र भर का साथ हो ।


जिन्दगी जीने के तराने बहुत है

जिन्दगी जीने के तराने बहुत है । वक़्त बिताने के बहाने बहुत है ।ये तो वक़्त बीतने पर पता चलता है ।क्यूंकि आजकल अपनों के बीच बेगाने बहुत है ।

कुछ देर ही सही रुक के हम से बात कर जाते
कुछ देर ही सही रुक के हम से बात कर जाते । जाते जाते हम को सलाम कर जाते ।कुछ लफ्ज़ लिख देते हमें खुश करने कि खातिर ।सुबह सुबह हमारे दिन को यादगार कर जाते ।



दोस्ती इन्सान कि ज़रूरत है
दोस्ती इन्सान कि ज़रूरत है । दिलों पे दोस्ती कि हुकुमत है ।आप के प्यार कि वजह से जिंदा हैं ।वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है ।




यूँ दूर रहकर दूरियों को बढाया नही करते
यूँ दूर रहकर दूरियों को बढाया नही करते ।अपने दीवानों को सताया नही करते ।हर वक़्त बस जिसे तुम्हारा ख्याल हो ।उसे अपनी आवाज़ के लिए तडपाया नही करते ।


हर बार दिल से यह पैगाम आए

हर बार दिल से यह पैगाम आए । जुबान खोलू तो तेरा ही नाम आए ।तुम हे क्यों भाए दिल को क्या मालूम ।जब नजरू के सामने हसीन तमाम आए ।

तेरी सभी बातें बार बार याद करना अच्छा लगता है

तेरी सभी बातें बार बार याद करना अच्छा लगता है ।तुम्हें ख़ुद में महसूस करना अच्छा लगता है ।दुआ है बस यही के खुदा आपको हमसे जुदा ना करे ।क्योंकि तेरा साँसों के नज़दीक रहना अच्छा लगता है ।

करेंगे तुमसे वफ़ा हम हर घड़ी
करेंगे तुमसे वफ़ा हम हर घड़ी । कभी शिकायत का मौका ना देंगे तुम्हें ।हस्ते हस्ते गुजारेंगे जिन्दगी का हर लम्हा ।कभी रूठने का मौका ना देंगे तुम्हें ।


आपको लगता है के हमने आपको भुला रखा है
आपको लगता है के हमने आपको भुला रखा है ।आप नही जानते दिल में कही छुपा रखा है । देख ना ले इन आंखों में आपको कोई । इसलिए पलकों को भी झुका रखा है ।


हर पल ने कहा एक पल से
हर पल ने कहा एक पल से ।पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ ।पल भर का साथ कुछ ऐसा हो ।कि हर पल तुम ही याद आओ ।


रोने का मतलब गम नही होता
रोने का मतलब गम नही होता ।दूरियों से प्यार कम नही होता ।रिश्ते में हो जो सागर सी गहराई ।तो मौत के बाद भी रिश्ता ख़त्म नही होता ।


मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई ना गई
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई ना गई ।चोट दिल पे थी इसलिए दिखाई ना गई ।चाहते नही थे उनसे दूर होना पर । दूरियां इतनी थी कि मिटाई ना गई ।

दिल से रोये मगर होठो से मुस्कुरा बेठे
दिल से रोये मगर होठो से मुस्कुरा बेठे ।यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे ।वो हमे एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का ।और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बेठे ।


तुम्हारी यादों को रोक पाना है मुश्किल
तुम्हारी यादों को रोक पाना है मुश्किल ।रोते हुए दिल को मनाना है मुश्किल ।ये दिल आपको कितना याद करता है ।एक sms में लिख पाना है मुश्किल ।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा । राते कटती हैं लेलेकर नाम तेरा । मुद्दत से बैठे हैं ये आस पले । कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा ।


बात ऐसी हो के जज्बात कम ना हो
बात ऐसी हो के जज्बात कम ना हो । ख़यालात ऐसे हो के कभी गम ना हो ।दिल के कोने में इतनी जगह रखना के । खाली खाली सा लगे जब हम ना हो ।


हसरतों से हम आपकी रह सजा देंगे
हसरतों से हम आपकी रह सजा देंगे । सपनो कि दौलत हम आप पर लुटा देंगे ।कोई फूल नहीं आज दामन में लेकिन ।आपके आने पर हम पलके बिछा देंगे ।

कोई है जो दुआ करता है

कोई है जो दुआ करता है ।अपनों में मुझे भी गिना करता है । बहुत खुशनसीब समझते है ख़ुद को हम । दूर रह के भी कोई याद किया करता है ।

दिल दिल से जुदा नही होते
दिल दिल से जुदा नही होते । युही किसी पर फ़िदा नही होते ।प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है । क्योकि दोस्त कभी बेवफा नही होते ।

जिन्दगी में कभी प्यार मत करना
जिन्दगी में कभी प्यार मत करना ।हो गया तो इंकार मत करना ।निभा सको तो चलना उसी राह पर ।वरना किसी कि जिन्दगी बर्बाद मत करना ।

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक ।हसाएंगे तुमको खुशी से गम तक । एय यार कभी हमसे नाराज़ ना होना । साथ रहना हमारे आखरी दम तक ।

तमन्ना है कि उनको नजदीक से देखें
तमन्ना है कि उनको नजदीक से देखें ।नजदीक हो तो नज़र उठाई नही जाती ।ये इश्क कि आग ही ऐसी है । लग जाती है लगायी नही जाती ।